पांडुका क्षेत्र में पहुंचा दंतैल हाथी, दर्जनों गांवों में अलर्ट, वनकर्मी मौके पर मौजूद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के पांडुका वन क्षेत्र में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। मगरलोड रेंज से विचरण कर रहा यह हाथी शाम को पैरी नदी पार कर कुकदा क्षेत्र में पहुंच गया। वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नजर रख हुई है। विभाग ने पांडुका रेंज के दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि दोपहर में मगरलोड क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 02 आरएफ से विचरण करते हुए दंतैल हाथी मखाना आज शाम कुकदा क्षेत्र में पहुंच गया है। हाथी फिलहाल पोंड रेंज के कक्ष क्र 65 में विचरण कर रहा है। हाथी का पैरी नदी पार कर पांडुका क्षेत्र में पहुंचने का एक वीडियो भी सामने आया है। हाथी ने फिलहाल किसी घर, व्यक्ति या फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग ने कुकदा, पोंड, पचपेड़ी सहित पांडुका रेंज के दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
वन विभाग, हाथी मित्र दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी लगातार हाथी पर नजर रख रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोई भी जंगल की ओर न जाए। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। हाथी मखाना किसी भी दिशा में जा सकता है। इसके साथ ही लोगों को चिंगरा पगार और गजपल्ला समेत आसपास के जलप्रपातों पर जाने से रोक लगा दी गई है।
अलर्ट ग्राम
हाई अलर्ट नागझर, डिहीपारा, बोडराबंधा, पचपेड़ी, अलर्ट ग्राम टोइयामुडा, राचरडेरा, खरखरा, विजयनगर, कुम्हारमरा, तैरेगा, सांकरा, मुरमुरा, फुलझर, खदराही, जमाहि, छुईहा, चरौदा, बेलर, फुलझर, के साथ राहगीर सर्तक रहे सुरक्षित रहे ग्रामीण रात्रि में घर से बाहर न निकले।
News Updating…
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में फिर पहुंचे दो दंतैल हाथी, इन ग्रामों के लिए अलर्ट जारी