वित्तीय धोखाधड़ी से बचने और जागरूक करने “प्रोजेक्ट पाई-पाई” की हुई शुरूआत, विशेषज्ञ ने दिए टिप्स
प्रोजेक्ट पाई-पाई से वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति होंगे जागरूक : कलेक्टर डॉ सिंह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को फाईनेंशियल फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा प्रोजेक्ट पाई-पाई की शुरूआत की गई है। रेडक्रास सभाकक्ष में वित्तीय विशेषज्ञ प्रांजल कामरा ने निवेश के तरीकों और उससे संबंधित जोखि़म के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि निवेश और बीमा को मिक्स ना करें। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था ऐसा टर्नओवर दे, जो कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थाओं से ना मिलता उसे देने का वादा करें तो इसका अवश्य परीक्षण करें। यह निश्चित ही कोई स्कैम हो सकता है। उनके झांसे में न आएं। श्री प्रांजल ने हेल्थ इंश्योरेंश और जीवन बीमा लेने का आवश्यक तकनीकी सलाह दिया।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके वित्तीय अधिकारों से जागरूक करेगा और वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति जागरूक रहेंगे। साथ ही वे वित्तीय धोखाधड़ी से बच पाएंगे। इस बैठक में एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन, एलडीएम मोहम्मद हाफ़िज सहित संबंधित उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd