गरियाबंद जिले के दो महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, इन पदों पर होगी भर्ती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के दो महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याता की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में 04 अगस्त 2025 तक रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते प्रस्तुत किया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी के 01 पद एवं भौतिक शास्त्र के 01 के लिए आवेदन मंगाया गया है।
इसी प्रकार शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय गरियाबंद में अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी के 01 पद, भौतिक शास्त्र के 01 पद, रसायन शास्त्र 01 पद एवं गणित के 01 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन उपरोक्त संस्थानों के पते पर प्रेषित किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए महाविद्यालय के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीओवीटीपीजीकॉलेजगरियाबंद डॉट कॉम एवं सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd