सोशल मीडिया पर युवती से पहले दोस्ती की फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर उसने युवती का फेसबुक हैक कर वीडियो स्टोरी में वायरल कर दी थी। मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 18 जुलाई 2022 को युवती ने कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर कंवलजीत उर्फ गुरदित सिंह से दोस्ती हुई थी। दोनों एक महीने से संपर्क में थे। वीडियो कॉलिंग होती थी। मोबाइल नंबर भी साझा किए थे। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को गुमराह कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। 18 जुलाई को आरोपी ने व्हाट्सएप पर वीडियो भेजकर एक लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

जब युवती ने असमर्थता जताई तो आरोपी ने उसका फेसबुक हैक कर वीडियो स्टोरी में डाल दी। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 384 और आईटी एक्ट की धारा 67, 67ए, 67बी के तहत केस दर्ज किया। जांच में आरोपी की फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच कराई गई। पता चला कि आरोपी दिल्ली में है।

ठिकाने बदल रहा था आरोपी

एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई। तकनीकी टीम और मुखबिर की सूचना पर 31 जुलाई को आरोपी को गुरुनानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली से हिरासत में लिया गया। आरोपी के पास से मोबाइल भी जब्त किया गया। पहले भी पुलिस टीम उसे पकड़ने दिल्ली गई थी, लेकिन वह लगातार ठिकाना बदल रहा था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

शिक्षा के मंदिर में हेडमास्टर की शर्मनाक करतूत, महिला शौचालय में छिपा रखा था मोबाइल, 2 महीने से बना रहा था अश्लील वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button