इंस्टाग्राम रील देखने से मना करने पर युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी के साथ रह रही थी लिव-इन में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– इंस्टाग्राम रील देखने से मना करने पर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। प्रेमी ने उसे रील देखने से मना कर दिया और मोबाइल छीन लिया। इससे नाराज होकर किशोरी ने कीटनाशक पी लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का है।
प्रेमी के साथ लिव-इन में थी
जानकारी के अनुसार, राजपुर क्षेत्र के कर्रा गांव में एक किशोरी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कर्रा निवासी सिमरन एक्का (17 वर्ष) का आकाश बखला (20 वर्ष) के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के परिवार शादी के लिए राजी हो गए तो सिमरन एक्का एक साल से अपने प्रेमी के घर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों की उम्र शादी लायक नहीं थी, इसलिए परिवार ने उनकी शादी नहीं कराई। दोनों की शादी अगले साल होने वाली थी।
इलाज के दौरान युवती की मौत
गुरुवार की रात किशोरी मोबाइल देख रही थी। आकाश ने उसे बार-बार मोबाइल पर रील देखने पर डांटा और उसका मोबाइल छीन लिया। दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और आकाश मोबाइल लेकर चला गया। मोबाइल छीनना सिमरन को पसंद नहीं आया तो उसने कीटनाशक पी लिया। जहर के असर से जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन लड़की को अंबिकापुर मिशन अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
मोबाइल ने छीन ली छात्रा की जिंदगी, रील देखने से मना किया तो उठाया खौफनाक कदम