प्रदेश में अब तक 631.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, यहाँ हुई सबसे ज्यादा और कम वर्षा, मानसून पड़ा सुस्त, बढ़ी उमस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सुस्त पड़ गया है जिसके चलते बारिश का दौर थम सा गया है हालांकि कुछ स्थानों पर बादल छाने के साथ बूंदाबांदी का दौर जारी है। आने वाले तीन- चार दिनों तक रायपुर में बादल रहने तथा कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 631.2 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1004.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 328.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
गरियाबंद में 496.9 मि.मी हुई वर्षा
रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 581.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 555.9 मि.मी., गरियाबंद में 496.9 मि.मी., महासमुंद में 538.1 मि.मी. और धमतरी में 498.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 671.9 मि.मी., मुंगेली में 678.7 मि.मी., रायगढ़ मंे 791.2 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 860.9 मि.मी., कोरबा में 695.8 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 627.4 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 590.6 मि.मी., सक्ती में 726.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 506.5 मि.मी., कबीरधाम में 472.2 मि.मी., राजनांदगांव में 551.8 मि.मी., बालोद में 591.9 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 791.1 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 451.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 466.3 मि.मी., सूरजपुर में 804.1 मि.मी., जशपुर में 709.2 मि.मी., कोरिया में 738.1 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 701.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 725.4 मि.मी., कोंडागांव में 478.7 मि.मी., नारायणपुर में 592.8 मि.मी., बीजापुर में 803.9 मि.मी., सुकमा में 495.0 मि.मी., कांकेर में 642.3 मि.मी., दंतेवाड़ा में 662.4 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
बारिश के थमने से उमस बढ़ने लगी है। अभी प्रदेश में 7 अगस्त तक कुछ स्थानों को छोड़कर बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
हर दूसरे घंटे बजती है घंटी, एक साथ बच्चे पीते हैं पानी, रायपुर जिला प्रशासन का अनूठा प्रयोग