प्रेमिका को लॉन्ग ड्राइव पर जाना था, प्रेमी को बाइक दिलाने कर दिया ये कांड, दोनों गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पड़ोसी के घर से जेवरात सहित 2 लाख रुपए की चोरी की। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ बाइक में लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहती थी, लेकिन प्रेमी के पास बाइक नहीं थी जो प्रेमिका को काफी खलता था। उसने प्रेमी को नई बाइक दिलाने अपने ही एक परिचित के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामला कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नरहरपुर अंतर्गत हल्बा चौकी क्षेत्र के ग्राम डूमरपानी में निवासी कन्हैया पटेल 8 अगस्त को पत्नी के साथ सब्जी बेचने उमरादाह बाजार गया था। उसके सूने मकान का ताला तोड़ नगदी 1 लाख 30 हजार के अलावा सोने का झुमका, सोने का मराठी माला, चांदी करधन व अन्य जेवर नगदी समेत कुल 1 लाख 93 हजार की चोरी हुई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को शुरू से आशंका थी चोर कोई परिचित का हो सकता है।
लंबे से चल रहा प्रेम प्रसंग
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि घटना के दौरान गांव की युवती करूणा पटेल (22 वर्ष) और युवक ताम्रध्वज विश्वकर्मा (24 वर्ष) संदिग्ध अवस्था में मकान के आसपास घूमते दिखे थे। पुलिस ने युवती व युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले दोनों चोरी से इंकार कर पुलिस को गुमराह करते रहे। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवती करूणा पटेल टूट गई और अपना गुनाह कबूल करते बताया उसका ताम्रध्वज विश्वकर्मा से लंबे से प्रेम प्रसंग है।
युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ बाइक में लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहती थी। प्रेमी के पास बाइक नहीं थी। उसके लिए नई बाइक खरीदने ही चोरी का प्लान बनाया। चोरी के बाद नगदी रकम प्रेमी को दे दी। जेवर अपने घर ले गई। प्रेमिका के निशानदेही पर उसके मकान से चोरी के जेवर व प्रेमी के कब्जे से 95 हजार बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
प्रेमी जोड़ा दीपावली में खरीदने वाला था बाइक
पुलिस के पूछताछ में बताया कि दोनों कई दिनों से बाइक खरीदने कोशिश कर रहे थे। एक शो रूम में हीरो होंडा स्पलेंडर भी देख रहे थे। दीपावली में खरीदने वाले थे। प्रेमी गांव की ही रामायण मंडली में तबलावादक है। प्रेमिका कभी कभी जरूरत पड़ने पर सब्जी बेचने बाजार जाती है। वह भी उसी किसान के साथ जिसके घर चोरी की। परिचित होने के कारण युवती को जानकारी थी उनके घर में नगदी रकम है। मौका मिलते ही उसने बसूला से ताला तोड़ चोरी करने अंदर गई और प्रेमी बाहर पहरा देता रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd