सिकासार बांध से छोड़ा गया पानी, तटीय इलाकों को सतर्क रहने की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के सिकासार बांध से 15 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे 25 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद विभाग ने तटीय गांवों को सतर्क रहने की अपील जारी की है।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित सिकासार बांध से आज दोपहर 2 बजे पानी छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के पैरी शीर्ष कार्य जल संसाधन उपसंभाग क्र.02 के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, शुरुआती चरण में 25 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हालांकि, पानी की आवक स्थिति को देखते हुए इस दर को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
वर्तमान में सिकासार जलाशय का जलभराव 193037 मि.क्यू.मी (97.51%) तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग ने तटीय और निचले क्षेत्रों के गांवों को अलर्ट करते हुए कहा है कि लोग नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और सतर्क रहें। जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ने के बाद पुलिस, जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को भी सूचित किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने गांवों में मुनादी कराने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
बता दे कि कुछ दिन पहले ही जिला जल उपयोगिता के सदस्य गण एवं सिंचाई विभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बैठक आयोजित कर खरीफ फसल के लिए जलाशयों में उपलब्ध पानी क्षमता के मांग के अनुरूप किसानों को सिंचाई के लिए खेतों में पानी दिए जाने का निर्णय लिया गया था। जिससे क्षेत्र के हजारों किसान लाभान्वित हो सकेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd