प्रेस क्लब अभनपुर नया रायपुर के सदस्यों ने किया ध्वजारोहण, युवाओं से देश की प्रगति में योगदान देने का किया आह्वान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर स्थित मीडिया हाउस में 79 वां स्वतंत्रता दिवस का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नया रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रोहित सोनी सहित मनीष जैन, कमल नारायण सोनी, कुलदीप अग्रवाल, श्रीकांत साहू, प्रीतम टंडन, मनीष साहू, बृजभूषण यदु और डिकेश्वर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन से हुई जिसके बाद ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद देशभक्ति भाषणों की प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। उपस्थित अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया।
अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन जिनके अदम्य साहस और बलिदान से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। स्वतंत्रता अपने देश समाज और लोकतंत्र के प्रति सतत दायित्व है। पत्रकारिता के माध्यम से लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में इस दायित्व को निभाने में हम अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे।
इसी तरह किसी भी देश की तरक्की और प्रगति में युवाओं का योगदान सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है कि जिस देश में युवाओं की संख्या सबसे अधिक होती है वह देश बहुत जल्द विकसित देशों की श्रेणी में आता है। एक आंकड़ों के अनुसार भारत में युवाओं की संख्या लगभग 65% है। ऐसे में युवाओं को अपने समय को व्यर्थ कार्यों में न लगाते हुए देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd