खून से लथपथ मिला था युवक का शव, गरियाबंद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, युवक का मामा निकला आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में घर के आंगन में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था। जिसके शरीर में मारपीट और चोंट के निशान मौजूद थे। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कोचवाय के आश्रित ग्राम दर्रीपारा निवासी जयलाल निषाद (35 वर्ष) का शव उसके घर के आंगन में खून से लथपथ मिला। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना ग्राम सरपंच को दी। सरपंच ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे।
मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए थे। हत्या की आशंका पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम कर जाँच शुरू की गई। जाँच के दौरान गवाहों के कथन एवं सबूत के आधार पर संदेही आरोपी चन्द्रकुमार निषाद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया।
पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक जयलाल निषाद रिश्ते में भांजा लगता है। जो आदतन शराबी होने से शराब के नशे में आये दिन झगड़ा विवाद करता था। दिनांक 17.08.2025 के रात्रि पुनः झगड़ा विवाद करने से तंग आकर उसने चुल्हा के पास रखे लोहे के फुंकनी पाईप से जयलाल के सिर में पर हमला कर दिया। जिससे लहुलुहान होकर वह जमीन में गिर गया। उसके बाद उसके सीने में बैठकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
मामले में आरोपी चन्द्रकुमार निषाद पिता स्व0 धनसिंग निषाद उम्र 45 साल साकिन दर्रीपारा विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंगः घर के आंगन में खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस