अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत गरियाबंद जिले के 3 बच्चों का चयन, अन्य जिले के निजी स्कूलों में मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु संचालित अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत जिले के तीन बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चयन किया गया है। इस योजना से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए चलाई जाती है।
योजनांतर्गत अनुबंधित निजी आवासीय विद्यालयों में 3 बच्चों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाया गया है। इन बच्चों को कक्षा 12वीं तक निःशुल्क अध्ययन कराया जायेगा। प्रभारी श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए जिले में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से 05 अगस्त 2025 तक ऑनलाईन आवेदन मंगाये गये थे। जिनमें पात्र 11 आवेदनों में से लक्ष्यानुरूप 03 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों का चयन किया गया।
इसमें ग्राम देवरी के चंदन साहू का छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल हीरापुर रायपुर तथा ग्राम नहरगांव की कुमारी चेतना व केशराज साहू का संस्कार सिटी पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में कक्षा 6 वीं में अध्ययन के लिये प्रवेश दिलाया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd