गरियाबंद ब्रेकिंग: ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, एक गंभीर, पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मैंनपुर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार मैंनपुर थाना क्षेत्र के फुलझर-मैनपुरकला मार्ग पर आज सुबह बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर के पास हाईवे मोड़ पर अचानक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह फंस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्परता दिखाते हुए फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक और घायल की पहचान की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे के इस हिस्से पर मोड़ होने के कारण अक्सर हादसे घटित होते रहते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत जोतकर घर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम