युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, पति ने युवक को मारकर फेंक दिया लाश, पति-पत्नी समेत तीन लोग गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर सुनसान जगह फेंक दिया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान रामा माडेक (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर के खमतराई मेटल पार्क इलाके में सोमवार सुबह 6 बजे युवक का शव बोरे में पड़ा मिला। मृतक की पहचान रामा माडेक के रूप में हुई है। वह उरला स्थित स्टील फैक्ट्री में ड्राइवरी काम करता था। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक उरला इलाके में अपने मामा के साथ किराए पर रहता था। पुलिस सबसे पहले मृतक के मामा के पास पहुंची।

आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और युवक

मृतक के मामा ने बताया कि वह सोनम से मिलने उसके घर गया था। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। पुलिस ने बताया कि रामा माडेक एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां सोनम बंजारे भी काम करती थी। रामा की महिला से मुलाकात हुई। वह महिला के घर आने-जाने लगा। रविवार शाम 4 बजे रामा महिला से मिलने उसके घर गया। इसी बीच महिला का पति कृष्णा घर आया। पति ने पत्नी सोनम और रामा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

गुस्से में आकर उसने पास रखी लकड़ी से रामा के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से रामा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आधी रात को शव को रस्सी से बांधकर बोरे में भर दिया। कोई चेहरा न पहचाने इसलिए चेहरे को कपड़े से बांध दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए कृष्णा ने अपने छोटे भाई रामकृष्ण को बुलाया। दोनों सोमवार सुबह 3 बजे शव को लेकर बाइक से निकले और सुनसान इलाके में फेंककर भाग गए।

पुलिस ने सोनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों सोनम बंजारे (30), पति कृष्णा बंजारे (44) और देवर रामकृष्ण बंजारे (40) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कार्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

ऑपरेशन मुस्कान: छुरा पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन