बिरनपुर हत्याकांड : सूचना देने वाले को पुलिस देगी दस हजार ईनाम, जानिए पूरी खबर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा के दौरान 10 अप्रैल को पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी। इस सम्बंध में पुलिस को सूचना देने वाले को दस हजार का इनाम दिया जाएगा, जिसकी उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
आपको बता दें कि ग्राम बिरनपुर में दो समुदाय के हिंसा होने के बाद 10 अप्रैल को बिरनपुर गांव के रहने वाले रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की हत्याकर फेंक दिया गया था। पुलिस मामले की पतासाजी कर रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं पुलिस है।
इस सबंध में बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने पत्र जारी करते हुए सुराग देने वाले वाले को 10 हजार ईनाम की घोषण किया है। इनाम की घोषणा के साथ ही एसपी, ।ैच्, पुलिस नियंत्रण कक्ष और साजा थाना प्रभारी के नंबर भी दिए हुए हैं, ताकि कोई भी उस पर संपर्क करके आरोपियों के बारे में जानकारी दे सके। जो भी व्यक्ति जानकारी देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।