स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम कोसला-भदरा मार्ग पर कोसाबाड़ी के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ग्राम कोसला निवासी अजीत कश्यप (25) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अजीत गांव के उमेंद्र पटेल और उसके बेटे शंकर पटेल के साथ पामगढ़ से अपने गांव कोसला लौट रहा था। वहीं, स्कूटी सवार पनगांव निवासी युवराज साहू (28 वर्ष) सब्जी बेचने ग्राम भदरा साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इसी दौरान कोसाबाड़ी के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अजीत कश्यप के सिर में गंभीर चोटें आईं। बाइक चला रहे उमेंद्र पटेल, शंकर पटेल और स्कूटी चला रहे युवराज साहू भी घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सीएचसी अस्पताल पामगढ़ ले जाया गया। अजीत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t











