करंट लगने से पिता-पुत्र समेत किसान की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- करंट लगने से दो अलग-अलग मामलों में पिता-पुत्र और किसान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक किसान ने फसल चोरी रोकने के लिए खेत में तार बिछाया था। जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं, एक किसान ने सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर से सीधे खेत तक बिजली की लाइन खींची थी। पानी की सप्लाई के दौरान उसे करंट लग गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
पहली घटना
पहली घटना कवर्धा जिले के रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के कोहड़िया गांव की है। बताया गया कि विशाल पटेल अपने खेत में हो रही फसल चोरी से परेशान था। इसी के चलते उसने अपने खेत में बिजली का तार बिछाया था ताकि चोरों और मवेशियों को दूर रखा जा सके। सोमवार जहरू निषाद और श्रवण निषाद इस तार की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बलौदाबाजार जिले में किसान की मौत
दूसरी घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के सरकीपार गांव की है। जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न साहू (40) अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। उन्होंने ट्रांसफार्मर से सीधे खेत तक बिजली की लाइन खींची थी। पानी की सप्लाई के दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसानों ने बताया कि बारिश न होने से फसलें सूख रही हैं। सिंचाई के लिए उन्हें सीधे ट्रांसफार्मर से लाइन ले जानी पड़ती है। यह जोखिम भरा काम है, लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t