साली और चाचा ससुर की गोली मारकर हत्या, CAF जवान ने सर्विस राइफल से चलाई गोली, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां, एक CAF जवान ने अपनी साली और चाचा ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। घटना कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम महुआडीह निवासी CAF जवान टेसाराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार सीएएफ कैंप में आर्माेरर (बंदूक सफाई) के पद पर पदस्थ था। बताया जा रहा है कि बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा दौरे पर थे, जहां सिपाही की ड्यूटी लगी थी। लेकिन सिपाही सुबह अपनी ड्यूटी छोड़कर पैदल घर पहुंचा। वहां से उसने अपनी सर्विस राइफल उठाई और उमेंदी भांठा गांव पहुंचा।
पहले साली फिर ससुर पर चलाई गोली
गांव के मंदिर के पास बीच सड़क ने सिपाही ने सबसे पहले अपने चाचा ससुर की बेटी मदालसा (17) पर गोली चलाई। इसके बाद उसने चाचा ससुर राजेश कुमार (35) पर भी गोलियां चला दीं। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। युवती और उसके पिता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने सिपाही को पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, सीएएफ कैंप के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी के पास से सर्विस इंसास राइफल भी जब्त कर ली है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
धमतरी के ज्वेलरी शॉप में पिता-पुत्री को मारी गोली, दो नकाबपोशों ने दुकान में घुसकर चलाई गोलियां










