गणेश विसर्जन के दौरान भयानक हादसा, लोगों की भीड़ में तेज रफ्तार कार घुसी, 1 बच्चे की मौत, 8 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे लोगों की भीड़ को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। इस हादसे में 6 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण ग्राम आमाटोली में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे। तभी शाम करीब 4 बजे एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में घुस गई। इस हादसे में 9 श्रद्धालु कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत सीएचसी सीतापुर लाया गया। घायलों में रितेश पैकरा पिता राजेश पैकरा (6) की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
कार चालक गिरफ्तार
हादसे में घायल संध्या (22), सूरजमणि (24), अनाया (7), अनीता (45), दिव्यासी (5), आसना (2), कांता (40) और कल्पना (5) का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने चालक अमित कुमार मरावी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद घायलों और आम लोगों में काफी गुस्सा है। लोग आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो ने रौंदा, तीन की मौत, 20 से ज्यादा घायल