नहर के पास टब में मिला नवजात शिशु, खेत में काम करने गई महिलाओं ने देखा शिशु, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां नहर के पास एक नवजात बच्ची मिली है। सुबह खेत में काम करने गए मजदूरों ने बच्ची को देखा और इसकी सूचना गांव के पूर्व सरंपच को दी। नवजात शिशु मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेंडरी का है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह भेंडरी-बड़ी करेली मार्ग के बीच पड़ने वाली नहर के पास एक टब (धमेला) में नवजात बच्ची पड़ी मिली। सुबह खेतों में काम करने जा रही महिलाओं ने बच्ची को देखा और इसकी सूचना पूर्व सरपंच प्रीत राम देवांगन को दी। प्रीत राम देवांगन बच्ची को अपने घर ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बड़ी करेली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को बड़ी करेली स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
कई तरह के लगाए जा रहे कयास
बताया जा रहा है कि बच्ची को सुबह 4-5 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया होगा। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। चर्चा है कि शिशु लड़की होने के कारण उसे यहां छोड़ दिया गया होगा। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची किसी अवैध संबंध का नतीजा हो सकती है। लोक लाज के डर से मां ने बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ दिया होगा।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम प्रसूता महिलाओं की जानकारी जुटा रही है। आसपास के अस्पतालों में जन्मे नवजात शिशुओं की भी जानकारी जुटाई जाएगी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। बड़ी करेली चौकी प्रभारी राधेश्याम बंजारे ने बताया कि ग्रामीणों से नवजात बच्ची मिलने की सूचना मिली है। बच्ची को पहले बड़ी करेली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया गया। इसके बाद वे खुद दो मितानिनों के साथ बच्ची को मगरलोड सीएचसी ले गए, जहां से उसे धमतरी जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार बच्ची करीब 1 महीने की है। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता यह है कि बच्ची को स्वस्थ हालत में चाइल्डलाइन को सौंप दिया जाए। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t