मवेशी को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, गर्दन टूटने से महिला की मौत, बेटा-बहू समेत 4 लोग घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बीती रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने स्कॉर्पियो में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अरौद (लाटाबोड़) निवासी माना बाई ताराम (74 वर्ष) अपने बेटे राजेश ताराम, बहू उतरा ताराम (40 वर्ष) और पोती निहारिका ताराम (19 वर्ष) के साथ स्कॉर्पियो में दल्लीराजहरा गई थीं। बड़े बेटे के घर रुकने के बाद वे देर शाम अपने गांव अरौद लौट रहे थे। तभी बालोद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमापारा के पास यह हादसा हो गया। हादसे में माना बाई तारम की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश ने बताया कि कार दल्लीराजहरा का एक ड्राइवर चला रहा था और स्पीड काफी तेज थी। हाईवे पर अचानक मवेशी आ जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में बीच वाली सीट पर बैठी उनकी मां माना बाई की गर्दन टूट गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतका बीएसपी कर्मचारी की पत्नी थी और अपने परिवार के साथ बैंक से पेंशन लेने दल्लीराजहरा गई थी। पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मरच्यूरी भिजवाया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, कार के उड़े परखच्चे