रायपुर आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध मदिरा व वाहन जब्त, नवापारा और अभनपुर थाना क्षेत्र में भी प्रकरण दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ चुकी है विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही जारी है। यह कार्यवाही सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिला आबकारी विभाग द्वारा 13 सितम्बर 2025 की रात्रि को विशेष कार्रवाई की गई। कार्यवाही के तहत अभिराज रेस्टोरेंट संचालक शक्ति पांडे से 10.5 बल्क लीटर विदेशी मदिरा तथा हुंडई वरना वाहन (सीजी 04 पीएम 7111) जब्त कर, आबकारी अधिनियम की गैरजमानतीय धारा 34(2) के अंतर्गत विवेचक प्रकाश देशमुख द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
अवैध शराब बेचने पर 2 लोगों पर प्रकरण दर्ज

इसी दौरान VIP रेस्ट्रो, पीटीएस चौक माना में मदिरापान कराते पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध धारा 36(ए) के तहत विवेचक एडीईओ डी.डी. पटेल द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसके अतिरिक्त, ग्राम पचेड़ा थाना अभनपुर में आरोपी गणेश राम भारती से 2.16 बल्क लीटर मसाला मदिरा तथा ग्राम घोट थाना गोबरा नवापारा में आरोपी राहुल सोनवानी से 2.88 बल्क लीटर मसाला मदिरा जब्त की गई। दोनों मामलों में विवेचक नीलम स्वर्णकार द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
14 ब्लाक लीटर मदिरा जब्त
इसी तरह ऊर्जा पार्क के पास आदित्य फार्म हाउस में हुई कार्रवाई में आरोपी प्रलय सोना पिता मोहन सोना को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 02 बोतल डबल ब्लैक लेबल, 03 बोतल ब्लैक लेबल, 4 बोतल वोडका एवं 12 कैन बीयर कुल 14 ब्लाक लीटर मदिरा जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹36,320 आंकी गई है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक ज्योति शर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र दुबे, आरक्षक योगेश्वर तिवारी, आरक्षक योगेन्द्र पाण्डेय और आरक्षक बृजेश कुमार की टीम शामिल रही। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में अवैध शराब के व्यापार और तस्करी पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
ढाबे में ग्राहकों को परोस रहे थे शराब, रायपुर आबकारी विभाग ने मारा छापा, प्रकरण दर्ज