शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार, मायके वालों ने लगाए थे अवैध संबंध के आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी के तीन महीने बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता ने 18 सितंबर को जहर खा लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद, मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोंडागांव ज़िले के माकड़ी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, माकड़ी विकासखंड के मीरमिंडा गांव में रुचिता नायक (26 वर्ष) का विवाह 2 जून 2025 को राधेश्याम चौहान (31 वर्ष) से हुआ था। शादी के तीन महीने बाद 18 सितंबर को रुचिता की जहर खाकर मौत हो गई। मृतका की छोटी बहन का आरोप है कि राधेश्याम का शादी से पहले किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था और वह अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहता था। इस बात को लेकर रुचिका और राधेश्याम के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
मायके वालों का आरोप है कि लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हुई। उसकी मौत के लिए उसके पति और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया गया था। मृतका की छोटी बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 80(2) के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति राधेश्याम चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c