मुख्यमंत्री के निर्देश में प्रोजेक्ट उद्यमी : आरंग क्रेडिट कैंप से 405 हितग्राहियों को 9.59 करोड़ का ऋण वितरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अभिनव पहल ‘प्रोजेक्ट उद्यमी’ शुरू की गई है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत आरंग में भव्य क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और पात्र हितग्राहियों को सीधा लाभ वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने हितग्राहियों को चेक और स्वीकृति-पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि “ऐसे शिविर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाते हैं। जिला प्रशासन का नवाचार ‘प्रोजेक्ट उद्यमी’ आने वाले समय में युवाओं और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त साधन बनेगा।”
प्रोजेक्ट उद्यमी : जिला प्रशासन का नवाचार
क्रेडिट कैंप की सबसे बड़ी उपलब्धि रही प्रोजेक्ट उद्यमी, जिसके अंतर्गत 405 हितग्राहियों को 9.59 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं और ग्रामीण उद्यमियों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराकर स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। कैंप में राजस्व विभाग ने 7 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए और 1 हितग्राही का एग्रीमेंट पंजीकृत किया। कृषि विभाग ने 22 हितग्राहियों को केसीसी प्रदान किया।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में एनआरएलएम के अंतर्गत 8 महिला स्व-सहायता समूहों को 12.62 लाख रुपये स्वीकृत तथा 37 समूहों को 132.12 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त इंटरप्राइज फाइनेंस योजना के तहत 2 समूह सदस्यों के ऋण स्वीकृत एवं 45 सदस्यों को 41 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। रेशम विभाग ने 35 हितग्राहियों को 5 लाख रुपये का अनुदान प्रस्तावित किया और 50 व्यक्तियों को रेशम उत्पादन की जानकारी दी। पशु विभाग ने 35 हितग्राहियों को केसीसी का लाभ दिया तथा 70 लोगों को पशुपालन की जानकारी प्रदान की।
उद्यानिकी विभाग ने 29 किसानों को ग्राफ्टेड बैंगन और टमाटर के पौधे वितरित किए, 10 हेक्टेयर क्षेत्र में केला लगाने की योजना स्वीकृत की और 200 किसानों को करेला, लौकी व भिंडी के बीज उपलब्ध कराए। स्वास्थ्य विभाग ने 10 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए और 15 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की। खेल विभाग ने 20 युवाओं का खेल पंजीयन किया।
ग्रामीण विकास की नई दिशा
यह क्रेडिट कैंप साबित करता है कि जिला प्रशासन रायपुर का नवाचार ‘प्रोजेक्ट उद्यमी’ केवल योजनाओं का लाभ पहुँचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस पहल है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
कार्यशाला का सफल आयोजन: 60 उद्यमियों के लिए ऑनलाइन ऋण प्रकरण तैयार