जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, मां के जन्मदिन पर पिता-पुत्र की मौत, बेटी घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे अपने पिता के साथ अपनी मां के जन्मदिन के लिए केक खरीदने निकले थे, तभी उनकी बाइक एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसा दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र का है।
मां को सरप्राइज देना चाहते थे बच्चे
जानकारी के अनुसार, नंदिनी टाउनशिप निवासी सुखदेव साहू (35) अपने 6 साल के बेटे अरमान और 8 साल की बेटी अराग्या के साथ पत्नी प्रमिला साहू के जन्मदिन के लिए केक खरीदने बाजार जा रहे थे। बच्चे अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। बाइक पर पीछे अराग्या बैठी थी और अरमान आगे। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर, अहिवारा रोड पर, एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। दूसरी मोटरसाइकिल पोटिया निवासी खेमालाल जोगी चला रहा था। वह अपने दोस्त के साथ अहिवारा से लौट रहा था।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुखदेव की बाइक का अगला पहिया मुड़ गया और पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। अराग्य सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तीनों को अहिवारा अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल रेफर कर दिया गया। अरमान की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि सुखदेव की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटी का इलाज जारी है।
परिवार ने खोया दो इकलौता बेटा
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब परिवार शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो प्रबंधन ने 10 हजार रुपये का बकाया बिल चुकाए बिना शव देने से इनकार कर दिया। परिवार ने किसी तरह पैसे इकट्ठा कर अस्पताल में जमा किए। इसके बाद ही शव परिवार को सौंपा गया। सुखदेव की मां बीएसपी में कर्मचारी थीं। वह अपने माता-पिता की इकलौता संतान थे और अरमान भी उनका इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, पिता-पुत्र की मौत, एक अन्य घायल