गरियाबंद जिले में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, 521 मरीजों का हुआ उपचार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयुष विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिखी यादव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद, एवं आसिफ मेमन, उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मिलेश्वरी साहू (पूर्व अध्यक्ष), विष्णु मरकाम (पार्षद), रेणुका साहू, पुष्पा साहू, बबीता सेन तथा बिंदु सिन्हा (जनपद सभापति) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिला प्रशासन की ओर से नवीन भगत, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, डॉ. प्रवीण चंद्राकर जिला आयुष अधिकारी, अशोक पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास), ऋषि बंजारे, परियोजना अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद ठाकुर और डॉ. राजकुमार कन्नौजे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोदभराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम आयोजित 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस अवसर पर गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सुपोषण शपथ दिलाई गई। आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 294 मरीजों का आयुर्वेद चिकित्सा से, 187 मरीजों का होम्योपैथी चिकित्सा से, तथा 40 मरीजों का एनसीडी इकाई में परीक्षण एवं उपचार किया गया। साथ ही आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद पर शपथ ग्रहण भी कराया गया। इसके अतिरिक्त, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जनजागरूकता हेतु “Run for Ayurveda” रैली का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं, विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर अशोक पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर राष्ट्रीय पोषण माह पर प्रकाश डाला और बताया कि इस वर्ष पोषण माह की थीम “मोटापे का समाधान” पर केन्द्रित है। स्थानीयता को बढ़ावा देने, ECCE (Early Childhood Care and Education), कवरेज, एक्शन एवं डिजिटलीकरण, IYCF (Infant and Young Child Feeding) तथा Men Streaming जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

पोषण सुधार हेतु विशेष शिविर संचालित

डॉ. ऐश्वर्य साहू आयुष विभाग ने विस्तार से बताया कि राष्ट्रीय कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत बच्चों को अश्वगंधादि मोदक एवं कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्विद्या कार्यक्रम के माध्यम से हर माह 25 विद्यालयों में बच्चों को आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत जानकारी दी जाती है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के अंतर्गत एनसीडी जाँच, प्रकृति परीक्षण, योगाभ्यास एवं परामर्श जैसी सेवाएँ प्रतिदिन उपलब्ध हैं। राज्य की रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य गतिविधियाँ एवं शिविर आयोजित किए गए। “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण सुधार हेतु विशेष शिविर संचालित किए जा रहे हैं।

डॉ. संगीता कौशिक ने पोषण विषय पर विचार रखे, वहीं डॉ. प्रिया वर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. सुमन बागची, डॉ. श्वेती पटेल, डॉ. काजल, डॉ. निधि, डॉ. प्रिया सहित आयुष विभाग के कर्मठ कर्मचारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) मंजरी गुप्ता एवं निर्मला साहू द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। आयुष विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन गरिमामयी एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: प्रदेश में अब तक कुल 3.98 लाख लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच व उपचार, लगे 10 हज़ार से अधिक शिविर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन