राशनकार्ड सदस्यों के ई-केवाईसी की तिथि बढ़ी, गरियाबंद जिले में 92 हजार से अधिक के ई-केवाईसी शेष

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पंजीकृत समस्त राशनकार्डधारियों के लिए 15 अक्टूबर 2025 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला खाद्य अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे ने बताया कि जिले में वर्तमान में 2 लाख 17 हजार राशनकार्डाे में पंजीकृत 6 लाख 59 हजार 609 सदस्यों में से 5 लाख 67 हजार 179 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है।

शेष 92 हजार 343 सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना है। जिले में ई-केवाईसी के लिए शेष सभी सदस्यों में 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ई-केवाईसी से छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि ई-केवायसी की सुविधा समस्त उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीनों में उपलब्ध है। साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवाईसी मोबाईल एप लिंक के माध्यम से भी राशनकार्डधारी स्वयं ई-केवाईसी कर सकते है। जिले के शेष ई-केवायसी अपूर्ण वाले राशनकार्डधारियों से अपील की है कि शेष 92 हजार 343 सदस्यों के ई-केवायसी को इस अवधि में पूर्ण करा लेवें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में नवनिर्मित तीन महतारी सदन महिलाओं को समर्पित, जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजिम विधायक हुए शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button