हाथ में बने टैटू से खुला हत्या का राज, पत्नी ने पिता-भाईयों और प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– हाथ पर बने टैटू से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। एक महिला ने अपने प्रेमी और पिता-भाईयों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया। किसी को शक न हो इसलिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ दूसरे राज्य चली गई और वहां सोशल मीडिया में पति के साथ खिंचवाई पुरानी फोटो अपलोड करती रही। हालांकि एक साल बाद रहस्यमयी हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला महासमुंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

29 सितंबर 2024 को हुई थी हत्या

जानकारी के अनुसार, 29 सितंबर, 2024 को घोड़ारी पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक के सिर पर किसी ठोस वस्तु से चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हालांकि, शव की पहचान नहीं होने के कारण उसे दफना दिया गया था। जांच के दौरान, सिटी कोतवाली पुलिस को रायपुर के खम्हारडीह में 5 जनवरी, 2025 को दर्ज एक गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली। पुलिस को शव का हुलिया लापता आकाश से मिलता-जुलता था।

एक साल बाद सुलझा हत्या का रहस्य

रायपुर पुलिस के सहयोग से 24 सितंबर, 2025 को कब्र खोदी गई। शव की पहचान रायपुर के गीतांजलि नगर निवासी आकाश सिंह के रूप में हुई। जांच में पता चला कि आकाश सिंह ने लवली सिंह से प्रेम विवाह किया था, लेकिन लवली शादी के बाद भी अपने पूर्व प्रेमी अभिनव सिंह के संपर्क में रही। लवली के परिवार वाले भी आकाश की नशे की लत और बुरी आदतों के कारण उसे नापसंद करते थे।

हत्या के बाद शव को तालाब में फेंका

आकाश और लवली जिस घर पर रहते थे उसे अभिवन ने लवली को गिफ्ट दिया था। अभिनव नहीं चाहता था कि लवली अपने पति के साथ उसी घर में रहे। वह उस पर लगातार घर खाली करने का दबाव बना रहा था। लवली न तो घर छोड़ना चाहती थी और न ही पति और प्रेमी में से किसी को। यही खींचतान धीरे-धीरे खतरनाक साजिश में बदल गई। 25 सितंबर, 2024 को लवली के पिता ने लवली और आकाश को अभिनव के घर बुलाया। दोनों के बीच बहस हुई और अभिनव, लवली के पिता और भाइयों गौरव और वीरू ने आकाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को स्कूटी पर लादकर घोड़ारी तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शव को डीएनए जांच के लिए कब्र से निकाला गया और फिर परिवार को सौंप दिया गया। 

हत्या में शामिल पांचों आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने अपराध में शामिल पांच आरोपियों लवली सिंह, अभिनव सिंह, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 103ए (हत्या), 238 (साक्ष्य छिपाना) और 61(2) (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, घर के बाहर पहरे देते रहा सहयोगी, मौत की झूठी कहानी बताकर किया दाह संस्कार, ऐसे खुला हत्या का राज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button