स्कूल परिसर में मिला युवक का सड़ा-गला शव, पांच दिनों से था लापता, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरकारी स्कूल परिसर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक पांच दिनों से लापता था। शव चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। घटना बलौदा बाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार डमरू गांव में दशहरा की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह जैसे ही छात्र स्कूल पहुंचे, परिसर के पिछले हिस्से से तेज बदबू आने लगी। कुछ छात्र झाड़ियों के पास गए तो वहां एक युवक का सड़ा-गला शव पड़ा देखा। यह नजारा देखकर छात्रों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत शिक्षकों को सूचित किया। शिक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कई दिन पुराना होने के कारण शव सड़ चुका था।
1 अक्टूबर से लापता था मृतक
पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक निरीक्षण करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान ग्राम डमरू निवासी चंदन कुमार बंछोर के पुत्र प्रकाश कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई, जो पिछले पांच दिनों से लापता था। परिजनों के अनुसार प्रकाश एक अक्टूबर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने 4 अक्टूबर को सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
पुलिस अब उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्कूल परिसर में फांसी पर लटके मिली मां-बेटी की लाश, उसी स्कूली में पति शिक्षक, इस बात की आशंका