जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक ने की आत्महत्या, डायरी में लिखी ये बात…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिला अस्पताल में पदस्थ एक महिला चिकित्सक का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला है। महिला किराए के मकान में रहती थी। वहीं उसने फांसी लगाई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को एक भी मिली है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक निशा भायल शहर के मेघनगर नाके पर किराए के मकान में रहती थी। गुरुवार की रात उसके स्वजनों ने जब उसे फोन लगाया तो उसके द्वारा फोन अटेंड नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में स्वजनों ने निशा के पास में रहने वाली अन्य महिला चिकित्सक को फोन लगाकर उसे बात कराने के लिए कहा। महिला चिकित्सक निशा के रूम पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया। तो खिड़की का शीशा फोड़ कर देखा तो निशा फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई। पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची।
डायरी में लिखी है परेशानी
पुलिस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के कक्ष से एक डायरी मिली है। जिसमें उसमें लिखा है कि मैं बहुत परेशान हूं। मैं दिखने में सुंदर नहीं हूं, जो भी काम करती हूं, वो गलत हो जाता है। मैं अपने माता-पिता का अहसान कैसे चुका पाऊंगी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला पिछले 6 माह से जिला अस्पताल में पदस्थ थी। डायरी में लिखे हर शब्द की जांच की जा रही है। चिकित्सक साथियों से भी इस संबंध में चर्चा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button