रात के अंधेरे में पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
सुबह गांव वालों की नजर पड़ी तब इस घटना का पता चला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- गरियाबंद जिले में तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना गरियाबंद जिले के पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम रुवाढ में देर रात बाइक सवार युवक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात के अंधेरे में हुई तो किसी को पता नहीं चला सुबह गांव वालों की नजर पड़ी तब इस घटना का पता चला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक युवक की पहचान पवन कुमार पिता रिखीराम, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी कनफाड के रूप में हुई है। वह अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से अकेले सफर पर निकला था। रास्ते में नियंत्रण खोने से उसकी बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। घटना इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सुबह सड़क किनारे बाइक और शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पिपरछेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक का माहौल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, खेत में काम कर रही महिला पर किया हमला, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त