शिक्षक और उसकी पत्नी की हत्या, कर्ज नहीं चुका पाने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से काट डाला, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 10 हजार रुपए के लिए शिक्षक और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शिक्षक से 10,000 रुपये उधार लिए थे और पैसे वापस नहीं कर रहा था। जब शिक्षक ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी। घटना खैरागढ़ जिले के गंडई थाना क्षेत्र का है।
आंगन में मिला था पति-पत्नी का शव
जानकारी के अनुसार, अतरिया गांव निवासी शिक्षक बाबूलाल सोरी (55) और उनकी पत्नी सुनीता बाई सोरी (51) के शव शुक्रवार सुबह खून से लथपथ मिला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
शिक्षक से लिए थे 10 हजार उधार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। भगवती ने बताया कि उसने कुछ समय पहले बाबूलाल सोरी से 10,000 रुपये उधार लिए थे, लेकिन चुका नहीं पाया था। शिक्षक बाबूलाल लगातार उस पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था और उसके साथ गाली-गलौज भी की थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्या की साजिश रची।
आरोपी ने बताया कि वह दीवार फांदकर बाबूलाल सोरी के घर में घुसा। सुबह करीब 4 बजे जैसे ही बाबूलाल सोरी की पत्नी सुनीता आंगन में पहुंची, आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। सुनीति बाई की चीख गूंज उठी। आवाज सुनकर शिक्षक बाबूलाल सोरी कमरे से बाहर निकले, लेकिन घात लगाए बैठे आरोपी ने शिक्षक के सिर पर भी जोरदार वार किया। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
अचानक चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जाग गए। जब ग्रामीण शिक्षक के घर पहुंचे, तो उन्होंने भगवती मरकाम को तेजी से भागते देखा। इससे उन्हें शक हुआ। ग्रामीण बाबूलाल के घर पहुंचे। घर बंद था। अंदर झांकने पर उन्हें दोनों के शव खून से लथपथ मिले। ग्रामीणों ने शोर मचाया और आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या, घर के आंगन में मिला दंपति का शव, संदिग्ध से पूछताछ कर रही पुलिस