जनरल स्टोर में चोरों का धावा, नकदी सहित चांदी की ज्वेलरी पार, नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने एक किराना एवं जनरल स्टोर में धावा बोलकर दुकान में रखी नकदी समेत चांदी के सामान चुरा लिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच कर एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से नकदी समेत चांदी का सामान जब्त किया गया। मामला गरियाबंद के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हेमंत साहू ने 14 अक्टूबर को राजिम थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि ग्राम सुरसाबांधा सड़कपारा में उसकी किराना और जनरल स्टोर की दुकान है, जिसे वह अपने परिवार के साथ चलाता है। 13 अक्टूबर को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया और खाना खाने के बाद वह अपने परिवार के साथ सोने चला गया। रात करीब 2 बजे उसकी अचानक नींद खुली। उसने दुकान की तरफ देखा तो दुकान का दरवाजा खुला था।
20 हजार नकद और 10 हजार के चांदी के सामान पार
हेमंत ने अपने परिवार से इसके बारे में पूछताछ की और दुकान के अंदर जाकर पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गुल्लक से 20,000 नकद, 7,000 मूल्य की चांदी की चेन और 3,000 मूल्य का चांदी का ब्रेस्लेट चुरा लिया था। मामले की शिकायत के बाद, पुलिस ने अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार
इस बीच पुलिस ने संदिग्ध एक युवक और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी लोकेश तारक से 5,000 चोरी की नकदी और नाबालिग से 15,000 नकद और चांदी की चेन और ब्रेस्लेट बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t