यात्री बस से टकराया बाइक सवार, सिर फटने से युवक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में व्हीआईपी चौक पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांकेर रोडवेज की एक बस सड़क पर गलत तरीके से खड़ी थी, जिससे बाइक पर जा रहे युवक की बस से टक्कर हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, महासमुंद का रहने वाला ईश्वर साहू अपनी बाइक (सीज 07 बीटी 4836) से महासमुंद की ओर जा रहा था। सुबह करीब 5.30 बजे रायपुर के व्हीआईपी चौक के पास उसकी कांकेर रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। बस ड्राइवर ने गाड़ी लापरवाही से खड़ी की हुई थी। टक्कर के बाद युवक बाइक समेत सिर के बल गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले की आगे जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग: नायब तहसीलदार की गाड़ी और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक के उड़े परखच्चे










