पैरावट में मिली युवती की जली हुई लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, शरीर पर चोट के निशान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक युवती की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतका के हाथ बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार चरौटी गांव के बाहर एक पैरावट (पराली) के ढेर के अंदर एक युवती की जली हुई लाश मिली। मृतका की पहचान चरौटी गांव की रहने वाली तेजस्विनी पटेल के रूप में हुई है। तेजस्विनी अपने पिता के साथ रहती थी और काम के लिए बलौदाबाजार जाती थी। शुक्रवार रात को उसने अपने पिता के साथ खाना खाया था। शनिवार सुबह जब उसके पिता ने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, तो उन्हें कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ।
लाश के हाथ बंधे हुए थे
उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला। इसी बीच, गांव में एक जली हुई लाश मिलने की खबर मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने लाश की पहचान अपनी बेटी तेजस्विनी के रूप में की। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि युवती की गर्दन और चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं, जबकि उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे।
हत्या के बाद शव जलाने की आशंका
शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका बनी हुई है। घटनास्थल से कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवती की हत्या हुई है या यह कोई हादसा है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने क्राइम सीन से जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फिलहाल, घटना का कारण साफ नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद जिले से लापता युवक की उड़ीसा में मिली लाश, हत्या की आशंका, पास में मिली जली हुई बाइक










