सेवा और श्रद्धा का संगम : राधाकृष्ण मंदिर शताब्दी महोत्सव में ब्लड डोनेशन, स्वास्थ्य जांच और नगर भोज का आयोजन
शताब्दी महोत्सव में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़, नगर साहू समाज के पदाधिकारियों का सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित शताब्दी महोत्सव के अवसर पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है। नगर भोज में नगर के हर समाज वर्ग के लोगो को सहपरिवार भोजन प्रसादी के लिए सामाजिक लिस्ट अनुसार निश्चित तिथि पर आमंत्रण दिया गया है। प्रथम दिवस बटुक ब्राम्हण बालको को भोजन प्रसाद ग्रहण करवाकर इसका श्री गणेश किया गया था।
इसी कड़ी में गुरुवार को नगर साहू समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों का राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा तिलक वंदन कर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। मंदिर ट्रस्ट एवं सेवाधारी प्रत्येक श्रद्धालु के स्वागत-सत्कार में लगे हुए हैं, ताकि किसी के सम्मान में कोई कमी न रह जाए। मंदिर परिसर में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ ने आयोजन समिति का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया। नगर में चर्चा रही कि इस तरह का भव्य नगर भोज, जिसमें सभी धर्म एवं समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है, पहली बार देखने को मिला।
वहीं नगर भोज के साथ साथ मेघा पॉलिक्लिनिक टी.एन. रमेश द्वारा बी.पी. एवं शुगर की निःशुल्क जांच के साथ दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं रावतपुरा सरकार मेडिकल इंस्टीट्यूट नया रायपुर की टीम ने ब्लड डोनेशन कैम्प, मोतियाबिंद जांच, जनरल हेल्थ चेकअप एवं निःशुल्क दवा वितरण किया।
भोजन प्रसादी में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा, डोमन, विनय अग्रवाल, अच्युत अग्रवाल सहित कुल 10 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया, जिन्हें प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेडिकल कैम्प के अंतर्गत कल से अन्य बीमारियों की जांच भी की जाएगी, जो प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक चलेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











