रायपुर में सिविल सेवा अभ्यर्थियों को दिया जा रहा साक्षात्कार प्रशिक्षण, इस लिंक से ऑनलाइन फॉर्म भरकर हो सकते हैं शामिल
11 से 15 नवंबर तक होगा 5 दिवसीय आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के अंतर्गत सीजीपीएससी (CGPSC) मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और प्रस्तुति कौशल को निखारना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम नेतृत्व साधना केंद्र, पुराना योग भवन, फुंडहर, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। यहां विशेषज्ञों का पैनल मॉक इंटरव्यू लेकर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कर रहा है और उन्हें साक्षात्कार की तैयारी हेतु व्यावहारिक सुझाव दे रहा है। कार्यक्रम का पहला सत्र 8 नवंबर को हुआ, जिसमें कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, जॉइंट कलेक्टर के.एम. अग्रवाल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ शामिल हुए।
कलेक्टर डॉ सिंह के निर्देश पर अभ्यर्थियों के लिए 11 से 15 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 4.30 बजे से मॉक इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार https://forms.gle/9oTvtdJp8WGXw9jcA लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि CGPSC द्वारा पहली बार आयोग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ‘Faceless Interview’ प्रणाली लागू की गई है, जिसमें अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता और शौक (hobbies) के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्तिगत जानकारी पैनल को नहीं दी जाती। ‘प्रोजेक्ट अनुभव’ के माध्यम से जिला प्रशासन रायपुर युवाओं को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता हेतु आवश्यक मार्गदर्शन और आत्मविश्वास प्रदान कर रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











