घर का ताला तोड़कर चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 किलो चावल और ताला काटने की मशीन भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 331(3), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
मामला 7 नवंबर 2025 की सुबह की है। प्रार्थी विमलेश कुमार महिपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर धान, चावल, बर्तन और नगदी रकम चोरी कर ली है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की और चोरी का सामान बताया।
पुलिस ने मामले में अवधेश महिपाल (41 वर्ष), धीरेन्द्र सिंह महिपाल उर्फ राजू (49 वर्ष), आशीष महिपाल (41 वर्ष) और फूलेश्वर कुमार महिपाल उर्फ गुड्डू (45 वर्ष), चारों ग्राम नरियरा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











