तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत, टायर फटने के बाद चालक वाहन छिपाकर फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इनोवा का टायर फट गया, इसके बावजूद चालक वाहन को करीब तीन किलोमीटर दूर ले जाकर एक घर में छिपाकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम लोसगा निवासी सुदामा (22) अपनी होंडा ड्रीम युगा बाइक से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे-130 पर अंबिकापुर से लखनपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने लापरवाहीपूर्वक बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में इनोवा का एक टायर फट गया था। चालक टायर फटने के बाद भी गाड़ी को अलाय व्हील में भगाते हुए ग्राम पलगढ़ी तक ले गया और वहां एक घर में छिपाकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन लखनपुर निवासी सदानंद महंत की बताई गई है।
पुलिस ने शनिवार को मृतक सुदामा का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि उसके पिता कामेश्वर पहले ही दिवंगत हो चुके हैं। सुदामा अंबिकापुर में अपने मामा के घर रहकर कारपेंटर का काम करता था। लखनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन घायल, बाइक के उड़े परखच्चे











