Gariaband Breaking : दो भाईयों ने कर दी दादी की हत्या, ये वजह आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिले में दो भाईयों ने मिलकर दादी की जमकर लात घुसों से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल दादी को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्राम अतरमरा में 21 मार्च घुस्सा बाई उर्फ धुरया के घर उसके दो नातियों ने खरीफ फसल के धान बेचने को लेकर विवाद करने लगे। इससे गुस्से में आकर नाती भूपेन्द्र एवं लोकेश निषाद घुस्सा बाई से जमकर मारपीट की। इससे घुस्सा बाई के पीट, कमर में गंभीर चोट आ गई।
मृतका के पति साधुराम निषाद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल घुस्सा बाई को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा-राजिम शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। साधुराम ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
पाण्डुका पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ग्राम अतरमरा पहुंचे। जहां घेराबंदी कर संदेही भूपेद्र व लोकेश निषाद को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपने ही दादी घुस्सा ऊर्फ धुरवा बाई निषाद को धान बेचने की मामूली बात पर जमीन मे पटकर लात घुसा से मारने से ही मृतिका का मौत होना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र व लोकेश निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button