शिक्षक की पिटाई से छात्र हुआ बेहोश, छात्राओं पर अश्लील टिप्पणियों का भी आरोप, पालकों में भारी आक्रोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के हाईस्कूल से शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक पर कक्षा 9वीं के छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने और छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप यह भी है कि एक छात्र पिटाई से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि कई छात्रों के शरीर पर डंडों से पिटाई के स्पष्ट निशान देखे जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम तरीघाट हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मण तारक ने कक्षा 9वीं के कुछ छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्रों ने बताया कि शिक्षक कई बार मामूली बातों पर डांट-फटकार से आगे बढ़कर सीधे डंडे से पिटाई कर देता है। कई बार छात्र डर के कारण आवाज नहीं उठा पाते थे, लेकिन इस बार पिटाई इतनी अधिक हो गई कि एक छात्र की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। इसके बाद बच्चों ने पूरी घटना अपने पालकों को बताई।
बीच बचाव करने आए एक छात्र की भी पिटाई कर दी गई। मामला सामने आते ही पालकों में भारी आक्रोश फैल गया। आज शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में पालक स्कूल पहुँच गए और शिक्षक के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। पालकों ने कहा कि जिस व्यक्ति पर बच्चों को मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी होती है, वही यदि इस तरह का अमानवीय व्यवहार करे तो बच्चों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? उन्होंने कहा कि शिक्षक द्वारा पिटाई किये जाने के वक्त और भी शिक्षक वहाँ मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
अश्लील टिप्पणी के भी आरोप
सबसे गंभीर बात यह है कि छात्राओं ने भी शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अक्सर उन पर अश्लील टिप्पणी करता है। छात्राओं ने बार-बार यह व्यवहार झेला, लेकिन भय के कारण खुलकर शिकायत नहीं कर पा रही थीं।
पालकों के आक्रोश और शिक्षक पर कार्रवाही की मांग को देखते हुए ग्रामीणों और शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बताया जा रहा है शिक्षक को इस मामले में अंतिम चेतवानी देकर मामले को सुलझाया गया है।

हालकिं हाई स्कूल तरीघाट में सामने आया यह मामला न केवल स्कूल प्रशासन, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। बच्चे और पालक लगातार सवाल उठा रहे हैं कि यदि स्कूल में ही बच्चे सुरक्षित नहीं, तो उनकी पढ़ाई और भविष्य दोनों में खतरे में पड़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











