हिंदी सिनेमा का ‘ही-मैन’ नहीं रहा! धर्मेन्द्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन, बॉलीवुड में सदमे की लहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– हिंदी फिल्म जगत के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शुमार, करोड़ों दिलों की धड़कन धर्मेन्द्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। 24 नवंबर 2025, सोमवार सुबह 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरे देश में शोक की सुनामी दौड़ गई। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हर जगह सिर्फ एक ही सवाल “ही-मैन अब सच में नहीं रहे?”
घर के बाहर भारी भीड़, फैन्स फूट-फूटकर रोए
धर्मेंद्र के घर के बाहर सुबह से ही फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा। हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना सबकी आंखें नम थीं और पूरा देओल परिवार टूटता हुआ दिखाई दिया।
विले पार्ले के श्मशान घाट पर बॉलीवुड का ऐसा नजारा देखने को मिला जैसा दशकों में एक बार होता है। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर, संजय दत्त, करण जौहर सहित दर्जनों सुपरस्टार उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
कुछ दिन पहले ही अस्पताल से लौटे थे घर
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से धर्मेन्द्र की तबीयत लगातार नाज़ुक बनी हुई थी। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत बेहतर होने पर डिस्चार्ज किया गया था। लेकिन रविवार देर रात उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और सोमवार सुबह खबर आने तक बहुत देर हो चुकी थी।
एक युग का अंत, बॉलीवुड स्तब्ध
सुबह-सुबह जब एंबुलेंस उनके घर पहुंची तो पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया। कुछ ही मिनटों में ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सांसद राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, CM योगी आदित्यनाथ सहित देशभर से बड़ी हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
400 से अधिक फिल्में, एक ऐसा करियर जो कभी दोबारा नहीं बनेगा
धर्मेन्द्र केवल अभिनेता नहीं, एक भावनात्मक युग थे। शोले, चुपके चुपके, धरम वीर, सत्यमेव जयते, फुल्लन देवी, आन मिलो सजना के साथ एक्शन, रोमांस, कॉमेडी.. हर रूप में दर्शकों ने उन्हें सिर-माथे पर बिठाया।
विले पार्ले में अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान में किया गया। इस दौरान चारों ओर सिर्फ एक ही आवाज “धर्मेन्द्र साहब अमर रहें!”
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS








