श्रमजीवी पत्रकार संघ अभनपुर इकाई का संघठनात्मक बैठक संपन्न, वरिष्ठों ने साझा किए अपने अनुभव, कहा…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– श्रमजीवी पत्रकार संघ अभनपुर इकाई की संगठनात्मक बैठक नेहरू गार्डन के बाजू स्थित सामुदायिक भवन में ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण साहू के सम्मान से हुई, जहां उपस्थित मीडिया साथियों ने शॉल और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष का जताया आभार
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण साहू ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़ने की अपील की और संगठन को मजबूत करने संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी साथी एकजुट होकर काम करेंगे।
संगठन की ताकत चुनौती से लड़ने की शक्ति देती है
वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा और रमेश चौधरी ने भी बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संगठन की ताकत ही पत्रकारों को हर चुनौती से लड़ने की शक्ति देती है। युवा नेतृत्व मिलने से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त होगी। दोनों वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा करते हुए समाज के बीच निष्पक्ष और अच्छी पत्रकारिता करने की बात कही।

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, रमेश चौधरी, वेदप्रकाश तिवारी, तुकाराम कंसारी, डॉ. लीलाराम साहू, राजेंद्र सिंह ठाकुर, रमेश सोनसायटी, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, बिशेषर हिरवानी, नागेंद्र निषाद, खिलेश्वर शर्मा, माखन निषाद सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रवीण साहू बने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष, शुभचिंतकों ने दी बधाई











