नवापारा-अभनपुर मार्ग में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नवापारा-अभनपुर मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान अभनपुर निवासी राहुल वैष्णव के रूप में हुई है। राहुल किसी काम से नवापारा आया हुआ था। रात लगभग 10 बजे जब वह कुर्रा के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल राहुल सड़क पर बेहोश स्थिति में पड़ा था। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि युवक का स्थिति बेहद नाजुक थी। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए रायपुर रेफर किया गया। लेकिन रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राहुल का अभनपुर और नवापारा दोनों जगहों पर घर था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











