नशे में दूल्हे का ड्रामा: शिक्षिका ने शादी से किया इनकार, बौखलाए युवक का हंगामा, जान से मारने की दी धमकी, शिक्षिका ने कराई FIR

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी का माहौल कुछ ही घंटों में दहशत में बदल गया। तय कार्यक्रम के बीच वर पक्ष की लापरवाही और नशे में धुत दूल्हे की हरकतों ने शादी समारोह रुकवा दिया। दूल्हे और उनके परिवार की हरकतों देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इससे बौखलाए युवक ने रातभर फोन पर गालियों की बौछार कर डर फैलाने की कोशिश की। लगातार धमकियों के चलते परिवार सकते में आ गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
निजी स्कूल में शिक्षिका यह युवती
पूरा मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां एक शिक्षिका ने ओडिशा निवासी युवक किशन सिंह पर अभद्रता, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिक्षिका के मुताबिक वह ओडिशा के एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं और अपनी इच्छा से युवक से शादी करना चाहती थीं, जिसे परिवार की भी सहमति थी। 26 नवंबर को सगाई और 27 नवंबर को विवाह का कार्यक्रम अशोक वाटिका मैरिज रिसोट, बिरकोना रोड पर तय था।
नशे की हालत में शादी करने पहुंचा था दूल्हा
शिकायत के अनुसार, वर पक्ष को दोपहर में आना था, लेकिन वे रात करीब 9.30 बजे पहुंचे और दूल्हा नशे की हालत में था। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। यह देख वधूपक्ष ने तत्काल शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने शिक्षिका, उनके पिता, मां और बड़े पिताजी के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शादी टूटने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ।
FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
शिक्षिका ने बताया कि 27 नवंबर की शाम करीब 7 बजे से रात 9 बजे के बीच आरोपी ने उनके बड़े भाई स्नेहिल शुक्ला के मोबाइल पर कई बार कॉल कर अश्लील गालियां और धमकी दीं। युवक की धमकी से सभी दहशत में आ गए। घटना से आहत शिक्षिका ने 2 दिसंबर को अपने पिता और बड़े पिताजी के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी किशन सिंह के खिलाफ धारा 296 व 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
बेटे की बारात से पहले पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने











