राजिम ब्रेकिंग: सरपंच की किराना दुकान में बड़ी चोरी, दुकान को आग के हवाले, लाखों का सामान राख

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सरपंच की किराना दुकान पर चोरो ने धावा बोला है। अज्ञात चोरों ने पहले चोरी की, फिर सबूत मिटाने के लिए दुकान में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी दुकान धू-धू कर जल उठी और लाखों का सामान खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
नकदी और सामान पर साफ हाथ
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम चरौदा में बीती रात चोरों ने सरपंच गजानंद साहू की किराना दुकान को निशाना बनाया। चोर पास में बन रहे मकान की छत से नीचे उतरकर दुकान के भीतर घुसे। अंदर पहुंचकर उन्होंने नकदी और सामान पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद दुकान में आग लगा दी, जिसकी लपटें इतनी तेज थीं कि पास रखे गैस सिलेंडर भी चपेट में आ सकते थे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सिलेंडर फट जाता, तो गांव में बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि सिलेंडर सुरक्षित रहा।
5 लाख से अधिक नुकसान होने का अनुमान
दुकान मालिक और सरपंच गजानंद साहू के पुत्र दिग्विजय साहू ने बताया कि घटना में करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर का भीषण दृश्य देख सन्न रह गए। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि शाम के वक्त गांव में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर रहती है, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें फिर से बढ़ने लगी हैं। जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











