चरित्र शंका में गर्भवती पत्नी की हत्या, बच्चे के सामने सब्बल से किए ताबड़तोड़ वार, भागने के फिराक में था पति, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। घटना बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोफंदी गांव का है।
जानकारी के अनुसार मृतका संतोषी केवट (30) की शादी करीब 6-7 साल पहले तखतपुर के खपरी निवासी जितेंद्र केवट (35) से हुई थी। दंपति की 5 साल की एक बेटी है। संतोषी गर्भवती थी और इसी वजह से पिछले दो महीनों से अपने मायके लोफंदी में रह रही थी। बताया जाता है कि जितेंद्र पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।
सब्बल से किए ताबड़तोड़ वार
10 दिसंबर की रात घर में सभी सदस्य अलग कमरे में सो रहे थे, जबकि पति-पत्नी और उनकी बेटी एक ही कमरे में थे। देर रात करीब 12.30 बजे दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। गुस्से में तिलमिलाए जितेंद्र ने कमरे में रखे लोहे के सब्बल से पत्नी पर कई वार कर दिए। संतोषी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के दौरान बच्ची की नींद खुल गई। उसने अपनी मां को खून से लथपथ और पिता को भागते देखा तो जोर-जोर से रोने लगी। उसकी चीख सुनकर नानी-नाना और परिजन कमरे में पहुंचे, जहां संतोषी खून के तालाब में पड़ी हुई थी।
परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी वारदात के बाद मौके से भाग गया था और दूसरे राज्य जाने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, घर से मिला महिला का शव











