पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदनों की समीक्षा, जिला पंचायत सीईओ ने लंबित प्रकरण जल्द निपटाने के दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार रेडक्रॉस हॉल में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित आवेदनों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन ने की।
बैठक में जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन प्राप्त छात्रवृत्ति आवेदनों की स्वीकृति की स्थिति तथा लंबित मामलों की संस्था-वार समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र एवं समय-सीमा में निराकरण के स्पष्ट निर्देश दिए और कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिले, यह संस्थाओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने छात्रवृत्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रोजेक्ट दृष्टि : लौटी छात्रा जानवी के आँखों की रौशनी, परिजनों ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त












Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it.
Look advanced to far added agreeable from you!
However, how can we communicate?