फांसी पर लटके मिले युवक-युवती के शव, दो दिनों से लापता था युवक, प्रेम प्रसंग की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गोठान परिसर में एक युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना कोरिया जिले बैकुंठपुर ब्लॉक का है।
प्रेम प्रसंग की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जामपानी के गोठान के भीतर बने एक कमरे में युवक-युवती के शव फांसी पर लटके हुए पाए गए। मृतक युवक की पहचान ग्राम जामपानी निवासी केशव (28 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं मृतक युवती की पहचान चिरमी निवासी (25 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने दोनों के शव गोठान में देखे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बैकुंठपुर भेज दिया गया। पुलिस ने मौके पर एक बैग भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक केशव पिछले दो दिनों से घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश गांव और रिश्तेदारों के यहां कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। अचानक गोठान में शव मिलने से परिजन सदमे में है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया, या इसके पीछे कोई और कारण है। पुलिस आत्महत्या और अन्य संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
एक ही फंदे में लटके मिले युवक-युवती का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस











