ठंढे भजिया को लेकर विवाद: दोस्त की बेरहमी से हत्या, लाइव CCTV फुटेज आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक युवक ने मामूली बात पर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले दोनों दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी, फिर ठंडी भजिया को लेकर हुए विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक युवक की जान चली गई। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
भजिया ठंडी होने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर की रात दुर्गेश सतनामी और सन्नी साहू साहू दूध डेयरी, कचना स्थित एक कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद दुर्गेश भजिया लेकर आया, लेकिन भजिया ठंडी होने पर सन्नी भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
लोहे की रॉड से किया हमला
गुस्से में आपा खो बैठे सन्नी ने दुर्गेश पर लात-घूंसे बरसाए और फिर पास रखी लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। रॉड लगते ही दुर्गेश मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया। जब दुर्गेश नहीं उठा, तो आरोपी उसे उठाने की कोशिश करता रहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद आरोपी सन्नी दुर्गेश को इलाज के लिए मेकाहारा लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शव के पास बैठकर रोता रहा आरोपी
बताया जा रहा है कि दोस्त की मौत के बाद सन्नी वहीं शव के पास बैठकर रोता रहा। मामले का खुलासा तब हुआ, जब डेयरी संचालक चिंटू साहू ने पुलिस को सूचना दी कि उसके यहां काम करने वाले कर्मचारी दुर्गेश और सन्नी कमरे से गायब हैं। कमरे में खून फैला हुआ है और घसीटने के निशान मौजूद हैं। सूचना मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगालने पर पूरी वारदात सामने आ गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी सन्नी साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मेकाहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि शराब पीने के दौरान दुर्गेश से विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया और गुस्से में उसने रॉड से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











