सोसायटी प्रबंधक ने तनाव में उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उनका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
मानसिक तनाव में आत्महत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार, दिनेश गुप्ता (47) गुरुवार शाम सहकारी समिति से घर लौटे थे। देर रात किसी फोन कॉल के बाद वे दोबारा समिति गए और फिर रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच घर वापस आए। सुबह करीब 5 बजे परिजनों ने उन्हें फंदे पर झूलता देखा। परिजनों के मुताबिक वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। आशंका है कि देर रात उन्होंने घर में ही फांसी लगा ली। परिजनों ने तत्काल उन्हें नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि धान खरीदी के नए नियमों और किसानों से धान खरीदी को लेकर दिनेश गुप्ता काफी दबाव में थे। एक किसान के केसीसी लोन को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी हुई थी, जिसमें लोन खाते में तय राशि से अधिक रकम दिखने की बात सामने आई थी। हालांकि, आत्महत्या का सीधा कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों, सहकर्मियों और संबंधित लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सोसायटी कर्मचारी ने हजारों क्विंटल धान का किया गबन, शासन को 32 लाख का नुकसान, पुलिस ने किया गिरफ्तार











